भू नक्शा मध्यप्रदेश 2023 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?

भू नक्शा मध्यप्रदेश :  जमीन का भू-नक्शा राजस्व समबन्धित कार्यों के साथ साथ जमीन की खरीद में भी जरुरी होते है। इसके लिए नागरिकों के सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाना आम बात हो गई है। लेकिन अब हमारे मध्य प्रदेश के वासियों और किसान भाइयों को इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब आप सभी किसी भी जरुरी जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते है अगर आप “नक्शा ऑनलाइन कैसे निकलते है” जानना चाहते है तो हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को अंत तक पढ़े ।

Bhu naksha mp

 भू नक्शा मध्यप्रदेश 2023

आज के समय में हर सरकारी काम को ऑनलाइन कर दिया गया है. इससे लोगों को कोई भी सरकारी काम करने में बहुत आसानी होती है. पहले लोगों को किसी भी सरकारी काम के लिए सरकारी कार्यालय में जाना पड़ता था लेकिन अब लोग घर बैठे उसी काम को आसानी से कर पाता है. अभी के समय में लगभग सभी के पास इन्टरनेट आसानी से उपलब्ध हो जाता है.

इसी को देखते हुए सरकार ने जमीन सम्बन्धित कामो को ऑनलाइन कर दिया है. जिससे लोग आसानी से घर बैठे ही लैंड रिकार्ड्स चेक कर पाए और जमीन से सम्बन्धित अन्य काम भी कर पाए. भू नक्शा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप मध्य प्रदेश राज्य के किसी भी जमीन का नक्शा या लैंड रिकार्ड्स चेक कर सकते हो.

आर्टिकल khasra khatauni mp
वर्ष 2023
विभाग राजस्व विभाग
लाभार्थी राज्य के निवासी
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

मध्यप्रदेश के जिलें जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

आगर मालवा – AgarMalwa खरगौन – Khargone
अलीराजपुर – Alirajpur मंडला – Mandla
अनूपपुर – Anuppur मंदसौर – Mandsaur
अशोकनगर – Ashok Nagar मुरैना – Morena
बालाघाट – Balaghat नरसिंहपुर – Narsinghpur
बड़वानी – Barwani नीमच – Neemuch
बैतूल – Betul निवाड़ी – Niwari
भिण्‍ड – Bhind पन्ना – Panna
भोपाल – Bhopal रायसेन – Raisen
बुरहानपुर – Burhanpur राजगढ़ – Rajgarh
छतरपुर – Chhatarpur रतलाम – Ratlam
छिंदवाड़ा – Chhindwara रीवा – Rewa
दमोह – Damoh सागर – Sagar
दतिया – Datia सतना – Satna
देवास – Dewas सीहोर – Sehore
धार – Dhar सिवनी – Seoni
डिंडौरी – Dindori शहडोल – Shahdol
गुना – Guna शाजापुर – Shajapur
ग्वालियर – Gwalior श्योपुर – Sheopur
हरदा – Harda शिवपुरी – Shivpuri
होशंगाबाद – Hoshangabad सीधी – Sidhi
इंदौर – Indore सिंगरौली –  Singrouli
जबलपुर – Jabalpur टीकमगढ़ – Tikamgarh
झाबुआ – Jhabua उज्जैन – Ujjain
कटनी – Katni उमरिया – Umaria
खण्‍डवा – Khandwa विदिशा – Vidisha

एमपी भूलेख -Click Here

How To Download MP bhu naksha khasra?

अगर आप भी मध्य प्रदेश के निवासी है और आप अपने घर, खेत, गाँव, शहर या फिर किसी स्थल का नक्शा देखना चाहते हैं तो आपको नोचे दिए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

MP Bhu naksha

  • सबसे ऊपर हैडर में आपको नक्शा(अक्स) के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको अगले पेज पर कुछ विवरण को भरना होगा–
    • जिला – यहाँ अपना जिले का नाम सेलेक्ट करना है।
    • तहसील – यहाँ अपना तहसील का नाम सेलेक्ट करें।
    • गांव – आप जिस गांव का नक्शा चेक करना चाहते है उसे सेलेक्ट कीजिये।
  • अब आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए गांव का नक्शा स्क्रीन पर खुल जायेगा। इसमें अपने खेत या जमीन का नक्शा चेक करने के लिए दिए गए बॉक्स में खसरा संख्या भरकर फिर उसके नीचे जमा करें के विकल्प पर क्लिक कर दें |
  • जैसे ही आप खसरा संख्या भरकर जमा करेंगे, उस जमीन का क्षेत्रफल एवं धारक भूमि स्वामी का विवरण दिखाई देगा।
  • इसके साथ ही राइट साइड गांव के नक्शा में आपके जमीन का नक्शा मार्क रहेगा।
  • यहाँ दिए गए विवरण को चेक करके कन्फर्म कर लें कि ये आपकी ही जमीन है।
  • अगर आप अपने पर्सनल या सरकारी कार्यों में उपयोग करने हेतु इस नक्शा की कॉपी डाउनलोड भी करना चाहते है। तो आप कर सकते है |
  • इसके लिए ब्राउज़र मेनू को ओपन करें एवं Print विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • इसके बाद Destination ऑप्शन में save as pdf के ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये फिर नीचे save बटन के द्वारा नक्शा को डाउनलोड कर लीजिये।

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। किसी भी अन्य योजना के अधिक विवरण के लिए YojanaSarkari पर हमारे साथ जुड़े रहें, धन्यवाद।

Bhu naksha mp के कुछ महत्वपूर्ण FAQs

Bhu naksha mp जमीन का नक्शा निकालने के लिए क्या डिटेल की आवश्यकता पड़ेगी ?

आप जिस भी जमीन, खेत या प्लाट का नक्शा निकालना चाहते है उसका खसरा क्रमांक की जरुरत होगी। ये आपको आपके जमीन के कागजात यानि में मिल जाएगा।

मध्य प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले ?

आप एमपी के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए मध्य प्रदेश भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद अपना जिला, ब्लॉक एवं गांव सेलेक्ट करके नक्शा प्रति निकाल सकेंगे।

एमपी भू-नक्शा जमीन / खेत का नक्शा डाउनलोड / प्रिंट कैसे करें ?

मध्य प्रदेश की ऑफिसियल भू नक्शा वेबसाइट पर जाकर अपना जिला, तहसील एवं गांव सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने खेत या जमीन का खसरा क्रमांक सेलेक्ट करके भू नक्शा डाउनलोड कर सकेंगे।

भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?

अगर आपके जमीन का भू नक्शा नहीं मिल रहा है या ऑनलाइन उपलब्ध नहीं तब आप अपने तहसील कार्यालय या हल्का के पटवारी से संपर्क कीजिये। वही आपके समस्या का निराकरण हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 3 = 3

Scroll to Top